कोरिया। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को हथकड़ी लगाकर भारत भेजे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कोरिया कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए इसे भारतीयों के सम्मान के खिलाफ बताया।
प्रदीप गुप्ता ने कहा, "विदेशों में बसे भारतीय नागरिकों के साथ इस तरह का व्यवहार होना बेहद शर्मनाक है। यह न केवल हमारे देशवासियों की बेइज्जती है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की भी कमजोरी को दर्शाता है। यदि केंद्र सरकार मजबूत कूटनीतिक कदम उठाती, तो भारतीयों को इस तरह हथकड़ी लगाकर नहीं लाया जाता।"
उन्होंने आगे कहा कि सरकार को विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों के हितों की रक्षा करनी चाहिए और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस रणनीति बनानी चाहिए।
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है और विदेश मंत्रालय से इस विषय पर स्पष्ट बयान देने की मांग की है। विपक्ष ने इसे मोदी सरकार की विदेश नीति की विफलता करार दिया है और इस मुद्दे को संसद में भी उठाने की बात कही है।