भाजपा पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, कांग्रेस ने की शिकायत

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने भाजपा पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पटना नगर पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा द्वारा विभिन्न हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।


शिकायत में कहा गया है कि भाजपा ने सभी वार्डों में कार्यालय खोलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आम नागरिकों का पंजीकरण कराना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही, ग्रामवासियों से निजी दस्तावेज भी लिए जा रहे हैं, जो कि आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।


प्रदीप गुप्ता ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव संपन्न हो सके। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!