बालिकाओं से संबंधित शिकायत के बाद शिक्षक पर कार्रवाई, जांच दल गठित

Chandrakant Pargir

 


एमसीबी 7 फ़रवरी। मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के एक शिक्षक के खिलाफ बालिकाओं के अभिभावकों ने गंभीर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अजय मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक को बालक स्कूल में अटैच कर दिया। साथ ही, मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।


सोमवार तक आ सकती है जांच रिपोर्ट


इस मामले में जब इनसाइड स्टोरी ने डीईओ अजय मिश्रा से सवाल किया कि बालिकाओं से जुड़ी शिकायत के बावजूद शिक्षक को आत्मानंद स्कूल में संलग्न क्यों किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया, “हमें जैसे ही अभिभावकों की शिकायत मिली, तुरंत तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई। जहां उसे संलग्न किया गया है, वहां एक पाली में आत्मानंद स्कूल संचालित होता है और दूसरी पाली में बालक स्कूल। शिक्षक को बालक स्कूल में अटैच किया गया है।"


डीईओ ने आगे कहा कि संभावित रूप से सोमवार तक जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी, जिसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!