बैकुंठपुर: स्कूटी-बाइक की टक्कर, ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद के ग्राम चेर स्थित गौरव फ्यूल पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार की शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी और बाइक के बीच हुई टक्कर के बाद बाइक चालक सड़क पर गिर गया, तभी पीछे से आ रहे कोयला लदे ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसका सिर कुचल गया। वहीं, बाइक पर सवार दूसरा युवक दूसरी दिशा में गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई।


हेलमेट हाथ में, लेकिन सिर पर नहीं


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक बाइक चालक ने हेलमेट तो रखा था, लेकिन उसे पहनने के बजाय हाथ में पकड़ा हुआ था। यदि उसने हेलमेट पहना होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।



पुलिस कर रही पहचान


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जबकि दुर्घटना के कारणों की जांच भी की जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!