बैकुंठपुर (कोरिया): प्रेमाबाग परिसर में 36 वर्षों से आयोजित किए जा रहे राम जानकी यज्ञ के पावन समापन अवसर पर 27 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस महाभंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भक्ति और श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण किया। पूरा माहौल धार्मिक भजन-कीर्तन और भक्तिमय ऊर्जा से सराबोर रहा।
21 फरवरी से शुरू हुए इस सात दिवसीय यज्ञ के दौरान प्रतिदिन हवन, पूजन और संध्या आरती के आयोजन ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। यज्ञ के समापन पर आयोजित इस भव्य भंडारे में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
भंडारे में खिचड़ी, पूरी-सब्जी, मिष्ठान और विभिन्न पारंपरिक व्यंजनों का वितरण किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक ग्रहण किया। भंडारे की व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने में देवरहा बाबा सेवा समिति और भारत स्वाभिमान न्यास कोरिया के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर शैलेष शिवहरे (अध्यक्ष, देवरहा बाबा सेवा समिति), अनिल शर्मा (अध्यक्ष, भारत स्वाभिमान न्यास), अशोक चौदहा, अनिल खटीक, सुभाष साहू, गिरीश राजपूत, मुकेश सोनी, अवधेश सिंह, मुकेश अग्रवाल, धनेंद्र मिश्रा, अरविंद सिंह डब्लू, गंगा गुप्ता, प्रभुनाथ सिंह, अमित श्रीवास्तव, धीरज शिवहरे, रणधीर सोनी, कृष्ण चंद्र गुप्ता, विशाल गुप्ता, अभय दुबे, रिचेश सिंह, गोलू सिंह, छोटू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
यज्ञ समिति ने सभी श्रद्धालुओं और सेवा कार्य में लगे सहयोगियों का आभार प्रकट किया और भविष्य में इसी तरह के भव्य आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान धार्मिक प्रवचनों और भजनों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।