मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप! ग्रामवासियों ने एसडीएम से की शिकायत, दूसरे पंचायत के निवासी का नाम फर्जी तरीके से जोड़ने का आरोप, ग्राम पंचायत मसर्रा के मतदाताओं ने की आपत्ति

Chandrakant Pargir

 

 
भरतपुर (एमसीबी)। मतदाता सूची में गड़बड़ी का एक और मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत मसर्रा के मतदाताओं ने एसडीएम को लिखित शिकायत देकर आपत्ति जताई है कि शुकवरिया बैगा पति रामकरन बैगा, जो ग्राम धुम्माडोल, ग्राम पंचायत बरौता का मूल निवासी है, उसका नाम फर्जी तरीके से ग्राम पंचायत मसर्रा की मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है।

ग्रामवासियों का आरोप – नहीं है कोई स्थानीय पहचान

ग्रामवासियों के अनुसार, शुकवरिया बैगा का ग्राम पंचायत मसर्रा में न तो राशन कार्ड है, न जॉब कार्ड, और न ही कोई मकान। यहां तक कि स्थानीय लोग भी उसे नहीं पहचानते। आरोप है कि वह कूट रचित तरीके से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने की कोशिश कर रहा है।

बिना दस्तावेज़ कैसे हो रहा नामांकन?

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि शुकवरिया बैगा या उसके अभिभावकों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कोई दस्तावेज़ बीएलओ के पास प्रस्तुत नहीं किया है। इसके बावजूद, उसका नाम जोड़ने की प्रक्रिया कैसे शुरू हुई, यह बड़ा सवाल खड़ा करता है।

एसडीएम से कार्रवाई की मांग

ग्रामवासियों ने एसडीएम से मांग की है कि इस गड़बड़ी की जांच कराई जाए और शुकवरिया बैगा का नाम ग्राम पंचायत मसर्रा की मतदाता सूची में दर्ज न किया जाए। इस मामले को लेकर प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं कि बिना वैध दस्तावेजों के किसी बाहरी व्यक्ति का नाम सूची में कैसे जोड़ा जा सकता है।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस आपत्ति पर क्या कदम उठाता है और क्या जांच के बाद इस नाम को सूची से हटाया जाता है या नहीं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!