रायपुर 27 फरवरी 2025 — त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत में उपसरपंच, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक समय-सारणी जारी कर दी है। तय कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचित प्रतिनिधियों के निर्वाचन, प्रथम विशेष सम्मिलन और चुनाव की तिथियों को निर्धारित किया गया है।
ग्राम पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम:
निर्वाचन अधिसूचना की अंतिम तिथि: 27 फरवरी 2025
प्रथम विशेष सम्मिलन के लिए सूचना जारी करने की अंतिम तिथि: 27 फरवरी 2025
ग्राम पंचायत का प्रथम विशेष सम्मिलन: 03 मार्च 2025
उपसरपंच निर्वाचन के लिए सूचना जारी करने की अंतिम तिथि: 03 मार्च 2025
उपसरपंच निर्वाचन की तिथि: 08 मार्च 2025
उपसरपंच निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने की अंतिम तिथि: 08 मार्च 2025
जनपद पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम:
निर्वाचन अधिसूचना जारी करने की तिथि: 27 फरवरी 2025
अध्यक्ष/उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु सूचना जारी करने की तिथि: 27 फरवरी 2025
अध्यक्ष/उपाध्यक्ष निर्वाचन की तिथि: 04 मार्च 2025
अध्यक्ष/उपाध्यक्ष निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने की तिथि: 04 मार्च 2025
प्रथम विशेष सम्मिलन के लिए सूचना जारी करने की तिथि: 04 मार्च 2025
जनपद पंचायत का प्रथम विशेष सम्मिलन: 07 मार्च 2025
जिला पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम:
निर्वाचन अधिसूचना जारी करने की तिथि: 27 फरवरी 2025
अध्यक्ष/उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु सूचना जारी करने की तिथि: 27 फरवरी 2025
अध्यक्ष/उपाध्यक्ष निर्वाचन की तिथि: 05 मार्च 2025
अध्यक्ष/उपाध्यक्ष निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने की तिथि: 05 मार्च 2025
प्रथम विशेष सम्मिलन के लिए सूचना जारी करने की तिथि: 05 मार्च 2025
जिला पंचायत का प्रथम विशेष सम्मिलन: 10 मार्च 2025
चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूरा करने की तैयारी
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित इस समय-सारणी के तहत चुनाव प्रक्रिया को तय समय पर पूरा किया जाएगा। सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्मिलन और चुनाव में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है।