गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने की एक खूबसूरत मिसाल उस वक्त देखने को मिली, जब शादी के दिन भी दूल्हा-दुल्हन ने अपने मताधिकार का प्रयोग करना नहीं छोड़ा। मामला जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के ग्राम मझगंवा का है, जहां दूल्हा हेमंत पड़वार और दुल्हन पूजा पड़वार ने अपनी शादी से पहले मतदान कर अपने फर्ज को निभाया।
हेमंत पड़वार ने अपने गांव के मतदान केंद्र में वोट डाला, जबकि पूजा पड़वार ने मायके में जाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। खास बात यह रही कि दोनों ने एक ही दिन अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान कर यह संदेश दिया कि लोकतंत्र में भागीदारी से बड़ा कोई कर्तव्य नहीं है।
दूल्हा-दुल्हन की इस जागरूकता को देखकर ग्रामीणों और चुनाव अधिकारियों ने भी उनकी सराहना की। इस जोड़े ने यह साबित किया कि शादी जैसे खास मौके पर भी नागरिक कर्तव्य को निभाने से बढ़कर कुछ नहीं।
ग्राम मझगंवा और आसपास के क्षेत्रों में इस अनूठी घटना की चर्चा जोरों पर है, और इसे लोकतंत्र की सच्ची और सुंदर तस्वीर के रूप में देखा जा रहा है।