बैकुंठपुर में दोपहर 1 बजे तक 51.51% मतदान, महिलाओं और युवाओं में दिखा उत्साह

Chandrakant Pargir

 


कोरिया, 23 फरवरी 2025। बैकुंठपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिल रही है। क्षेत्र के सभी 302 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई, जिसमें महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।



सुबह 9 बजे तक 13.49% मतदान दर्ज किया गया था, जो 11 बजे तक बढ़कर 33% हो गया। दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत ने 51.51% का आंकड़ा पार कर लिया।


जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी मतदान केंद्रों पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार अधिकारियों से मतदान की स्थिति की जानकारी ले रही हैं। जिला प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, पेयजल, छांव और प्राथमिक चिकित्सा जैसी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


बैकुंठपुर के मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश दिया है। मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है और शाम तक मत प्रतिशत में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!