निर्विघ्न निर्वाचन के लिए मास्टर ट्रेनरों की भूमिका अहम: कलेक्टर चंदन त्रिपाठी* *पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित

Chandrakant Pargir

 



बैकुण्ठपुर, 21 जनवरी। पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मास्टर ट्रेनरों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी गई जानकारी ही मतदान केंद्रों पर निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन सुनिश्चित करती है। यह बात जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सोमवार को जिले के मास्टर ट्रेनरों के लिए आयोजित प्रशिक्षण सत्र के दौरान कही।


जिला पंचायत कोरिया के मंथन कक्ष में आयोजित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में जिले के 40 मास्टर ट्रेनरों ने भाग लिया। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि कोरिया जिले में एक नगर पंचायत और पंचायतों के चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव इस बार एम2 सीरीज की ईवीएम से कराए जाएंगे। मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिया गया कि वे ईवीएम का बार-बार अभ्यास करें और इसे भली-भांति समझ लें ताकि दलों को प्रशिक्षण देते समय वे पूरी तरह आत्मविश्वास से भरपूर और सटीक जानकारी दे सकें।


उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों की प्रकृति जटिल होती है क्योंकि इसमें जीत-हार का अंतर अक्सर बहुत कम होता है। मतपत्रों की गिनती के समय सही और गलत मतपत्रों का चयन सावधानीपूर्वक करना बेहद जरूरी है। स्थानीय स्तर पर अधिक जुड़ाव के कारण यह प्रक्रिया और चुनौतीपूर्ण हो जाती है। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिया कि वे हर प्रक्रिया को नियमानुसार सिखाएं और मतदान दलों को पूरी जानकारी दें।


मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी का संबोधन

प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मास्टर ट्रेनरों को आसन्न चुनावों के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोई भी जानकारी साझा करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वह मानक प्रक्रिया में दर्ज हो।


डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि मास्टर ट्रेनरों की पिछली चुनावों में भूमिका सराहनीय रही है। इस बार भी छोटे-छोटे दल बनाकर उन्हें कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ नियुक्त किया जाएगा ताकि किसी आपात स्थिति में चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न कराई जा सके। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिया कि वे प्रशिक्षण के दौरान अक्षम कर्मचारियों की सूची तैयार करें और उसे जिला स्तर पर उपलब्ध कराएं।


इस प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनरों ने निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर अपने अनुभव साझा किए और आवश्यक जानकारी प्राप्त की।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!