पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव कार्यकर्ताओं के दम पर जीतेंगे: रेणुका सिंह, भाजपा जिला कार्यालय में बैठक संपन्न, चुनावी रणनीति पर चर्चा

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनावी तैयारियों और रणनीतियों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा, "कार्यकर्ता चुनाव लड़कर जनप्रतिनिधि बनें और सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं।"


पूर्व मंत्री एवं विधायक भईयालाल राजवाड़े ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें और जनता को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज करें।


चुनाव प्रभारी मुकेश तिवारी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरे उत्साह के साथ चुनाव मैदान में उतरना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पूरी ताकत के साथ चुनाव के लिए तैयार हैं।


बैठक के प्रमुख बिंदु:

केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार।

अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का अवसर देना।

बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाना।



बैठक में उपस्थित प्रमुख नेता:


बैठक में केबी जायसवाल, जिला चुनाव प्रभारी लक्ष्मण राजवाड़े, जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, जिला महामंत्री विनोद गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे, जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह, और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।


कार्यकर्ताओं की व्यापक भागीदारी:

बैठक में अनिता तिवारी, कमलेश यादव, सुनिता कुर्रे, चुन्नी पैकरा, वंदना राजवाड़े, अरुण जायसवाल, धर्मवती राजवाड़े समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच संचालन जिला महामंत्री विनोद साहू ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन चुनाव प्रभारी लक्ष्मण राजवाड़े ने किया। बैठक में यह संकल्प लिया गया कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ चुनाव में जुटेंगे और पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को विजयी बनाएंगे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!