कोरिया जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से आस्तिक शुक्ला ने ठोकी दावेदारी, परिवार का दावा: कांग्रेस टिकट मिला तो उतरेंगे चुनावी मैदान में

Chandrakant Pargir

 


बैकुण्ठपुर 21 जनवरी। कोरिया जिले के प्रतिष्ठित रनई जमींदार परिवार के युवा नेता आस्तिक शुक्ला ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से अपनी दावेदारी ठोक दी है। शुक्ला परिवार वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा रहा है और विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। परिवार के वरिष्ठ सदस्य योगेश शुक्ला कांग्रेस के प्रदेश सदस्य हैं और बीते दो विधानसभा चुनावों में विधायक टिकट के प्रमुख दावेदार रहे हैं।


अब परिवार के युवा सदस्य आस्तिक शुक्ला (लड्डू)  ने भी राजनीति में अपनी भूमिका तय करने की तैयारी कर ली है। इनसाइड स्टोरी से बातचीत करते हुए आस्तिक शुक्ला ने कहा, "मैंने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से चुनाव लड़ने का मन बनाया है। मैंने कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की है। यदि पार्टी मुझे उम्मीदवार बनाती है, तो मैं पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरूंगा।"


नए परिसीमन के बाद क्षेत्र में बढ़ी दिलचस्पी

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 में हाल ही में हुए परिसीमन के बाद इसमें ग्राम पंचायत चिरगिडा, रनई, तेंदुआ, जमडी, पिपरा, गिरजापुर, बिलारो, सोरगा, टेंगनी, खोंड और डुमरिया शामिल किए गए हैं। इस क्षेत्र में आस्तिक शुक्ला का परिवार अपनी मजबूत पकड़ और लोकप्रियता के लिए जाना जाता है।


परिवार का कांग्रेसी इतिहास

रनई जमींदार परिवार का कांग्रेस पार्टी से जुड़ाव वर्षों पुराना है। परिवार ने हमेशा पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण दिखाया है। योगेश शुक्ला, जो प्रदेश कांग्रेस के सदस्य हैं, ने क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब उनके भतीजे आस्तिक शुक्ला के मैदान में उतरने से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है।

बहरहाल, यदि आस्तिक शुक्ला को कांग्रेस का टिकट मिलता है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कैसे करते हैं और क्षेत्र के मतदाताओं का कितना समर्थन हासिल कर पाते हैं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!