SECL ने 1585 हेक्टेयर वनभूमि राज्य शासन को सौंपी स्वास्थ्य मंत्री व मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मिली बड़ी सफलता, अब और विकास कार्यो की बड़ी आस

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर 17 जनवरी। लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए SECL हसदेव क्षेत्र ने 1585.827 हेक्टेयर वनभूमि छत्तीसगढ़ शासन के वन विभाग को सौंप दी है। यह ऐतिहासिक कदम प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व मनेन्द्रगढ़ मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों का नतीजा है। इस भूमि हस्तांतरण से क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी और जनसुविधाओं का विस्तार होगा।


अनुपयोगी भूमि के हस्तांतरण से विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार

SECL के झगराखांड क्षेत्र में वर्षों से अनुपयोगी पड़ी 1585.827 हेक्टेयर वनभूमि को वापस वन विभाग को सौंपने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब इस भूमि का उपयोग जनसरोकार से जुड़े कार्यों के लिए किया जा सकेगा। स्वास्थ्य मंत्री व विधायक जायसवाल ने बताया कि भूमि हस्तांतरण से नगरीय निकायों को भूमि संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी और आमजनों की सुविधाओं में वृद्धि होगी।


SECL ने जारी किया पत्र


SECL ने जानकारी दी कि झगराखांड कोल ब्लॉक का कुल रकबा 2613.094 हेक्टेयर है, जिसमें 1893.372 हेक्टेयर वनभूमि शामिल है। इसमें से 307.545 हेक्टेयर वनभूमि का उपयोग माइनिंग कार्यों के लिए किया गया, जबकि शेष 1585.827 हेक्टेयर वनभूमि को वापस वन विभाग को सौंपने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।


वन विभाग और SECL ने किया सर्वेक्षण


वनभूमि हस्तांतरण से पहले SECL और वन विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त सर्वेक्षण किया। सभी संपत्तियों और अतिक्रमणों को सूचीबद्ध किया गया। वनभूमि को मूल स्वरूप में लौटाने के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार किए गए।


विधायक जायसवाल का बयान


स्वास्थ्य मंत्री व मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, "यह कदम क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। भूमि हस्तांतरण से जनसुविधाओं का विस्तार होगा और विकास कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होंगी।"


स्थानीय जनता को लाभ


वनभूमि के हस्तांतरण से नगरीय निकायों को भूमि संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी। यह कदम आमजनों के लिए सुविधाजनक साबित होगा और क्षेत्र के विकास कार्यों को नई दिशा देगा।

गौरतलब है कि यह हस्तांतरण 8 मई 2024 को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक की अध्यक्षता में हुई बैठक के निर्देशों के तहत किया गया। आज 16 जनवरी 2025 को वनभूमि को विधिवत वन विभाग को सौंप दिया गया।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!