बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर वितरण और भोज कार्यक्रम का आयोजन

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर । कोरिया जिले के सोनहत जनपद के ग्राम तंजरा स्थित माध्यमिक शाला में जिला शिक्षा अधिकारी  जितेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन और सहयोग से बच्चों के लिए स्वेटर वितरण और न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मा.शा. तंजरा के शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्राथमिक शाला तंजरा व पलारीडांड के शिक्षकों ने मिलकर बच्चों के लिए यह पहल की।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी (BEO)  अरविंद सिंह, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी (ABEO) श्री हेमंत राजवाड़े, और BRC श्री एरोन बखला उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत तंजरा के सरपंच  दुर्वेंद्र राम, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  त्रिवेणी सिंह, और CAC सोनहत  रमेश गुप्ता ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।



इस अवसर पर मा. शा. तंजरा, प्राथमिक शाला तंजरा, प्राथमिक शाला पलारीडांड, और आंगनवाड़ी पलारीडांड के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। प्रमुख रूप से  लक्ष्मी नारायण दुबे,  अली मोहम्मद,  होलसाय कुर्रे, विजय कुमार पांडेय,  आनंद प्रकाश सिंह मरकाम,  विशाल मिंज, सुश्री संगीता सिंह, सुश्री रोजालिया भगत, और  महेंद्र गुर्जर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


कार्यक्रम में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर वितरित किए गए और भोज का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


यह आयोजन समाज में सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के साथ ही ठंड के मौसम में बच्चों की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!