कुसुम पावर प्लांट में बड़ा हादसा: साइलो गिरने से 6 मजदूर चपेट में, 1 की मौत, साइलो खड़ा करने की प्रक्रिया शुरू

Chandrakant Pargir

 


मुंगेली, 11 जनवरी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामबोर्ड गांव स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। भारी साइलो (स्टोरेज टैंक) गिरने से 6 मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 4-5 मजदूर अब भी मलबे में दबे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।


यह हादसा मनियारी नदी के पास, बिलासपुर-रायपुर हाईवे से लगे कुसुम प्लांट में हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, साइट क्लियरेंस के बाद साइलो खड़ा करने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान भारी साइलो अचानक गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए।



प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद


घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर  राहुल देव, पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल और जिला पंचायत सीईओ  प्रभाकर पाण्डेय सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए जुटी हुई हैं।


विधायक ने जताया दुख


बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।


साइट क्लियरेंस कार्य हुआ था पूरा


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कुसुम प्लांट में साइट क्लियरेंस का कार्य पूरा हुआ था। प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में साइलो खड़ा करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी।


जांच के आदेश जारी


कलेक्टर श्री राहुल देव ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


स्थानीय लोगों में आक्रोश


हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ।





#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!