बैकुंठपुर में भगवान परशुराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव: भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम

Chandrakant Pargir

 

बैकुंठपुर। नगर में शिव जी एवं भगवान परशुराम जी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ हो चुका है। श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत इस समारोह में नगरवासियों की भारी भागीदारी देखी जा रही है।



प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह यात्रा प्रेमाबाग मंदिर से प्रारंभ होकर जनपद चौक, फव्वारा चौक, कुमार चौक एवं एसईसीएल चौक होते हुए पुनः प्रेमाबाग मंदिर पहुंची, जहां गेज नदी से पवित्र जल भरकर मंदिर में अभिषेक किया गया।



पाँच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान


समारोह के अंतर्गत रुद्राभिषेक, हवन, प्रवचन एवं भजन संध्या जैसे आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा विधि संपन्न हो रही है। इस दौरान शिव महिमा, भगवान परशुराम के आदर्शों एवं सनातन धर्म की महत्ता पर प्रवचन भी दिए जा रहे हैं।



नगरवासियों में उत्साह


श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। भजन संध्या में भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए, वहीं हवन एवं अभिषेक में भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से भाग लिया। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है, जिससे इसकी दिव्यता और बढ़ गई है।



समापन एवं विशेष आयोजन


पाँच दिवसीय अनुष्ठान का समापन विशाल महाआरती एवं भंडारे के साथ होगा, जिसमें नगर के सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति कोरिया एमसीबी ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है।




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!