बैकुंठपुर। भारतीय जनता पार्टी, जिला कोरिया (छ.ग.) ने अनुशासनहीनता एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में विपिन बिहारी जायसवाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी द्वारा जारी बयान के अनुसार, विपिन बिहारी जायसवाल ने पार्टी एवं पार्टी पदाधिकारियों के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी एवं अनुशासनहीन आचरण किया, जिसके कारण पार्टी की गरिमा प्रभावित हुई। इसे गंभीरता से लेते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर निष्कासन का निर्णय लिया गया।
पार्टी ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी और संगठन की मर्यादा बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जाते रहेंगे।