कोरिया में गांजा और अन्य मादक पदार्थ नष्ट, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Chandrakant Pargir

 


कोरिया, 30 जनवरी। जिले में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों को नियमानुसार नष्ट कर दिया। यह नष्टीकरण थाना चरचा परिसर में अस्थायी रूप से निर्मित भट्ठे में किया गया।


यह कार्रवाई भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (राजस्व विभाग) की अधिसूचना और छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति की देखरेख में संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे की अध्यक्षता में हुई इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और जिला आबकारी अधिकारी योगेंद्र कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहे।


11 मामलों में जप्त मादक पदार्थ नष्ट


पुलिस के अनुसार, एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए गए कुल 11 मामलों में नशे के सामानों का निपटान किया गया। इसमें –


गांजा – 8.257 किलोग्राम


नशीली सिरप – 720 बोतल


टेबलेट/कैप्सूल – 10,680 नग


इंजेक्शन/सुई – 30 नग



नष्टीकरण से पहले छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से आवश्यक अनुमति ली गई थी। सभी जब्ती प्रकरणों की सूची और दस्तावेज समिति के समक्ष प्रस्तुत किए गए, साथ ही संबंधित विभागों और न्यायालय को इसकी सूचना अग्रिम रूप से दे दी गई थी।



नशे के खिलाफ पुलिस का कड़ा रुख


कोरिया पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने कहा कि यह कार्रवाई नशामुक्त समाज की दिशा में एक बड़ा कदम है और आगे भी मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।


इस कार्रवाई से समाज में नशे के खिलाफ सख्त संदेश गया है और पुलिस की प्रतिबद्धता को बल मिला है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!