वन मंत्री ने किया "फैदर फ्रेंड्स" और "वाइल्ड ग्लोरी 2025" का विमोचन, प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सत्यप्रकाश पांडेय के द्वारा ली गई तस्वीरों का बेहतरीन संग्रह

Chandrakant Pargir

 



रायपुर, 17 जनवरी । छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने शुक्रवार शाम रायपुर में टीआरपी न्यूज द्वारा प्रकाशित काफी टेबल बुक "फैदर फ्रेंड्स" और वाइल्डलाइफ कैलेंडर "वाइल्ड ग्लोरी 2025" का भव्य विमोचन किया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की जैव विविधता और पक्षी संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।


छत्तीसगढ़ की जैव विविधता का प्रतीक


"फैदर फ्रेंड्स" बुक में 50 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों की खूबसूरत तस्वीरें और उनके बारे में जानकारी शामिल है। यह बुक राज्य के प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सत्यप्रकाश पांडेय द्वारा तैयार की गई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में घूमकर स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की दुर्लभ तस्वीरें खींची हैं।

वन मंत्री ने कहा, "छत्तीसगढ़ की जलवायु और जैव विविधता न केवल स्थानीय पक्षियों के लिए बल्कि विदेशों से आने वाले पक्षियों के लिए भी अनुकूल है। यह राज्य अलास्का, मंगोलिया और साइबेरिया जैसे देशों से आने वाले प्रवासी पक्षियों का प्रिय गंतव्य है।"


प्रवासी पक्षियों का उल्लेख

वन मंत्री ने विशेष रूप से बार-हेडेड गूस का जिक्र किया, जो हिमालय की ऊंचाइयों को पार कर रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में शीतकाल बिताने आता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जलवायु परिवर्तन विभाग पक्षियों और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए लगातार काम कर रहे हैं।


सरकार के प्रयास और उपलब्धियां


वन मंत्री ने बताया कि राज्य में पक्षियों और वन्यजीवों के संरक्षण के कारण जैव विविधता में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, "हमारे प्रयासों का परिणाम है कि राज्य में बाघों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।"


गरिमामय आयोजन में शामिल अतिथि


इस अवसर पर छत्तीसगढ़ जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, पीसीसीएफ श्रीनिवास राव, एपीसीसीएफ अरुण पांडेय, और जैव विविधता बोर्ड के सदस्य सचिव राजेश चंदेले सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

वन मंत्री ने टीआरपी न्यूज के प्रधान संपादक उचित शर्मा और उनकी टीम को इस प्रयास के लिए बधाई दी और फोटोग्राफर सत्यप्रकाश पांडेय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!