कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सोनहत ने जीता कुकिंग प्रतियोगिता का खिताब

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर 18 जनवरी। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 18 जनवरी 2025 को शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों के बीच योजना की जानकारी का प्रचार-प्रसार करना और रसोइयों को बच्चों की पसंद के आधार पर स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन तैयार करने का प्रशिक्षण देना था।


प्रतियोगिता में विकासखंड सोनहत और बैकुंठपुर की विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:


प्रथम स्थान: निशा गुप्ता और लीलावती (कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, सोनहत) – ₹6000 का पुरस्कार।


द्वितीय स्थान: ममता ठाकुर और देवंती स्वामी (आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सोनहत) – ₹4000 का पुरस्कार।


तृतीय स्थान: राजकुमारी और माया स्वामी (आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, महलपारा) – ₹2000 का पुरस्कार।



प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में धर्मेंद्र कुमार सिंह (व्याख्याता),  श्वेता श्रीवास्तव (शिक्षक) और बृजलाल गिरी (सीएससी जामपानी) ने सभी व्यंजनों का स्वाद चखकर विजेताओं का चयन किया।


जिला शिक्षा अधिकारी  जितेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी समूहों और रसोइयों को बच्चों के लिए पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन तैयार करते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

कार्यक्रम में सहायक संचालक  प्रकाश तिवारी, खेल अधिकारी  एम.आर. भगत, MIS प्रशासक  विनय मोहन भट्ट, प्राचार्य  रविंद्र कौर, सुनील मिश्रा और श्री अमृतलाल गुप्ता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुमन नायक और अलीशा शेख ने किया।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!