कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल एवं जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सभी का मन मोह लिया, जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें विशेष रूप से पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में मुकेश प्रताप सिंह, श्रीमती ज्योतिसिना कुजुर (प्राचार्य, हाई स्कूल मुरमा), सुशील शुक्ला (संकुल समन्वयक), श्रीमती शंभु गहरवार (महिला एवं बाल विकास विभाग), मूरत सिंह, बालमुकुंद सिंह, शिवबरन सिंह (प्रधान पाठक), सतीश गुप्ता, रविप्रकाश डडसेना, रूपेश पांडे (शिक्षक) सहित ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।
कार्यक्रम में जन समुदाय और शिक्षकों के सहयोग से बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने न केवल बच्चों की जरूरतों को पूरा किया बल्कि शिक्षा और सामुदायिक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया।