ग्राम पंचायत मुरमा में 130 से अधिक बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण और न्यौता भोज, जारी है गर्म कपड़े बांटने का सिलसिला

Chandrakant Pargir


 बैकुंठपुर 11 जनवरी 2023: ग्राम पंचायत मुरमा के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला बेसरझरिया, प्राथमिक शाला बेसरझरिया, प्राथमिक शाला पंडोपारा एवं बालवाड़ी आँगनबाड़ी में अध्ययनरत 130 से अधिक बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण एवं न्यौता भोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य शासन द्वारा संरक्षित विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजाति (पंडो) के बच्चों को भी शामिल किया गया।



कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डिप्टी कलेक्टर  उमेश पटेल एवं जिला शिक्षा अधिकारी  जितेंद्र गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सभी का मन मोह लिया, जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें विशेष रूप से पुरस्कृत किया।



इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में  मुकेश प्रताप सिंह, श्रीमती ज्योतिसिना कुजुर (प्राचार्य, हाई स्कूल मुरमा),  सुशील शुक्ला (संकुल समन्वयक), श्रीमती शंभु गहरवार (महिला एवं बाल विकास विभाग),  मूरत सिंह, बालमुकुंद सिंह,  शिवबरन सिंह (प्रधान पाठक),  सतीश गुप्ता,  रविप्रकाश डडसेना,  रूपेश पांडे (शिक्षक) सहित ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।



कार्यक्रम में जन समुदाय और शिक्षकों के सहयोग से बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने न केवल बच्चों की जरूरतों को पूरा किया बल्कि शिक्षा और सामुदायिक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!