शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ 21 जनवरी से 21 फरवरी तक चलेगा अभियान, कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने किया जिला स्तरीय शुभारंभ

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। कोरिया जिले में शिशु संरक्षण माह का जिला स्तरीय शुभारंभ मंगलवार को जिला अस्पताल में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर ने एक बच्चे को गोद में लेकर टीकाकरण कराते हुए अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने शिशु संरक्षण माह के तहत दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी साझा की और सभी से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।



टीकाकरण से बच्चों को मिलेगा सुरक्षा कवच


जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अभिषेक गढ़ेवाल ने बताया कि विटामिन ए की नियमित खुराक बच्चों में रतौंधी, दस्त, श्वसन संक्रमण, बुखार और कुपोषण जैसी बीमारियों की संभावना को कम करती है। उन्होंने कहा कि 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को हर छह माह में विटामिन ए की खुराक देना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के माध्यम से बच्चों को टीबी, पोलियो, खसरा, मम्प्स, रूबेला, हेपेटाइटिस-बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस और हिब जैसी बीमारियों से बचाया जा सकता है।



गर्भवती माताओं के लिए भी टीकाकरण आवश्यक


गर्भवती महिलाओं को टिटनेस और अन्य संक्रमणों से बचाने के लिए टीटी का टीका लगाया जाता है। यह मां और शिशु दोनों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।


टीकाकरण सत्रों की जानकारी


शिशु संरक्षण माह के दौरान जिले के सभी गांवों और शहरी क्षेत्रों में मंगलवार और शुक्रवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण, विटामिन ए खुराक और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।


कलेक्टर ने की अपील


कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि सभी पालक अपने बच्चों को टीकाकरण के लिए जरूर लाएं और शिशु संरक्षण माह के तहत उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण न केवल बच्चों को बीमारियों से बचाता है, बल्कि उनके समग्र विकास में भी सहायक है।



विशेष उपस्थिति


कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, डीपीएम अशरफ अंसारी, सीएस डॉ. आयुष जायसवाल, मेडिकल स्टाफ, स्थानीय गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।


टीकाकरण है सुरक्षा की कुंजी

विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर टीकाकरण करवाने से बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है। शिशु संरक्षण माह के दौरान दी जाने वाली सेवाओं का लाभ उठाएं और अपने बच्चों को स्वस्थ और सुरक्षित बनाएं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!