कोरिया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (1 जनवरी से 31 जनवरी) के अंतर्गत कोरिया और एमसीबी जिले के ग्रामीण बैंकों के शाखा प्रबंधकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, बैकुंठपुर में आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान के तहत इस कार्यक्रम में लांस नायक महेश मिश्रा ने शाखा प्रबंधकों को यातायात नियमों, संकेतों और चिन्हों की जानकारी दी।
उन्होंने चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल, हाथों के संकेत, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न चलाना, मादक पदार्थों के सेवन से बचाव, तेज गति और लापरवाही से वाहन न चलाने जैसे नियमों को समझाया। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं और उनके तहत जुर्माने की राशि की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधकों ने यातायात नियमों से संबंधित सवाल पूछे, जिनका महेश मिश्रा ने विस्तार से उत्तर दिया। अंत में सभी ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक नितिन चौधरी, वरिष्ठ प्रबंधक अनूप अंबष्ट, हेमंत पाठक, अभय प्रताप सिंह, विनय टंडन, यादवेंद्र सिंह सहित कोरिया और एमसीबी जिले के अन्य शाखा प्रबंधक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।