एमसीबी। जिले में मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में वर्षों से काबिज ग्रामीणों को कब्जा हटाने के नाम पर जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है, वही सब महिलाओं ने मामले की शिकायत पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ वन मंडल अंतर्गत कुवांरपुर परिक्षेत्र के ग्राम घटई में कुछ लोग वन भूमि पर वर्षों से काबिज है, वही मनेन्द्रगढ़ डीएफओ मनेन्द्रगढ़ शहर से लगी भूमि पर अतिक्रमण हटाना छोड़ अब भरतपुर सोनहत विधानसभा में अतिक्रमण हटाने पर ज्यादा ध्यान दे रहे है तो उन्होंने ग्राम घटई में अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया, ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र के कुछ वन विभाग के कर्मचारी पहले रात में उनके घर गए और जमकर मारपीट की, जब ग्रामीण शिकायत करने जाने लगे तो माफ़ी मांग मामले में समझौता कर लिया, दूसरे दिन सुबह परिक्षेत्र अधिकारी बहरासी, जनकपुर और कुँवारपुर के साथ काफी संख्या में कमर्चारी और कुछ पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए, और जबरन मारपीट करने लगे, महिलाओ को धक्का दे देकर लात घूंसों से पीटा और जो मोबाइल से वीडियो बना रहे थे उनके मोबाइल तोड़ डाले।
सिर्फ दो महिला कर्मचारी
अतिक्रमण हटाने वन विभाग डीएफओ के निर्देश पर पहुंच तो गया पर मात्र दो महिला कर्मचारियों को लेकर, इधर पुलिस भी महिला पुलिस को लेकर नही गई, और अतिक्रमित स्थल पर काफी संख्या में।महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया, वही मौके पर उपस्थित पुरुष अधिकारियों ने डीएफओ के आदेश पर महिलाओं की जमकर न सिर्फ पिटाई की बल्कि लात घूंसों से पीटा धक्का दिया। कई महिलाओं को चोटें भी आई है।
मनेन्द्रगढ़ परिक्षेत्र में अतिक्रमण पर मैनेज
कुछ माह पूर्व मनेन्द्रगढ़ परिक्षेत्र में डीएफओ ने अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम शुरू की और कच्चे और बेहद गरीबो के घरों को तुडवा डाला वही वन भूमि पर बने पक्के के मकानों पर मैनेज हो गए। आज भी कई एकड़ भूमि पर अतिक्रमण हो रखा है परंतु डीएफओ मामले में चुप्पी साधे बैठे है। दूसरी ओर विभाग उनके आदेश पर महिलाओं की लात घूंसे बरसा रहा है।