बैकुंठपुर (कोरिया) 22 दिसंबर। सरकारी चावल सोसायटी में ही बिक रहा है, ज्यादातर लोग चावल नही उंसके बदले पैसे लेने सोसायटी पहुंचते है, ऐसा ही हाल बैकुंठपुर जनपद के ग्राम पंचायत बुढार में सामने आया है।
इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार यादव की माने तो सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला ग्राम पंचायत बुढार में एक सोसायटी है, जिसमे ज्यादातर हितग्राही चावल वही बेचकर चले जाते है, सोसायटी में 27 रुपए किलो सरकारी चावल खरीदा जा रहा है, उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया है। उन्होंने आगे बताया कि यहां स्थित सोसायटी कभी समय पर नही खुलती है, कभी दोपहर 2 बजे तो कभी कभी 3 बजे दोपहर में सोसायटी खोली जाती है, जिससे जिन्हें राशन की जरूरत है वो परेशान होते है। कई बार रात में सोसायटी से चावल लाते ले जाते देखा गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि सरकारी चावल खरीदने वाले डीलर पर जांच कर कार्यवाही की जाए।