बैकुंठपुर (कोरिया) 22दिसम्बर। शासकीय प्राथमिक शाला फाटपानी, संकुल केंद्र सारा में न्योता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। बच्चो के साथ भोजन किया।
शासकीय प्राथमिक शाला फाटपानी में आयोजित न्योता भोज में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की छात्रा कुमारी साक्षी का केक काटकर हर्षोउल्लास के साथ जन्मदिन मनाया। न्योता भोज कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम रंगारंग प्रस्तुत दी गई। बच्चों की प्रस्तुति पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं अतिथि गणों ने उन्हें पुरुषकृत भी किया।
न्योता भोज में बच्चो के साथ अधिकारियों ने भोजन किया। बता दे विद्यालय मे 82 छात्र है जिसमें अधिकांश पण्डो जाति के विशेष पिछड़ो जाति अध्ययन कर रहे है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा बच्चों को गर्म कपड़े बांटे गए, जिसे पाकर बच्चो की खुशी का ठिकाना नही रहा।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्रीमती रेखा यादव, संस्था के प्रधान पाठक अशोक लोधी, सुख लाल राजवाड़े, ग्राम पंचायत गदबदी की सरपंच श्रीमती सुशीला सिंह श्याम, अधिवक्ता लल्लू राम रवि जी , भूषण ,प्रेम नारायण राय, परदेशी, श्रीमती शीतल खरे, श्रीमती शिल्पी एवं संकुल सारा शिक्षक शिक्षिकाएं,साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि गण ,एसएमसी सदस्य, पालकगण सफाई कर्मी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।