बैकुंठपुर (कोरिया) 22 दिसंबर। कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड में पंचायतों के निर्माण कार्यो की दुर्गति के दो वीडियो वायरल हो रहे है जिसमे पक्के का निर्माण कार्य को हाथ से छूते ही झड़ते दिख रहा है।
मामले में कोरिया जिले के आरईएस के कार्यपालन अधिकारी का कहना है कि वीडियो में दिख रहा निर्माण कार्य बेहद घटिया नज़र आ रहा है मैंने निर्माण कार्य को तोड़कर दुबारा निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए है।उनका कहना है कि निर्माण कार्यो में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में रिटर्निंग वाल निर्माण के दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है, वीडियो के बारे में जानकारी जुटाने पर दोनो वीडियो ग्राम पंचायत बोडार का बताया जा रहा है जहां निर्माणाधीन रिटर्निंग वाल इतनी घटिया बनाई गई है कि हाथ से छूने से उंसमे लगी गिट्टी सीमेंट झड़ जा रही है, वही निर्माण में लगी गिट्टी भी काफी बड़ी साइज की दिख रही है, निर्माण में लोहे की छड़ भी नज़र नही आ रही है, बताया जा रहा है कि मनरेगा के तहत पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमे इस तरह की अनियमितता बरती जा रही है।
आपको बता दे सोनहत में पदस्थ आरईएस के एसडीओ, इंजीनियर क्षेत्र में कराए जा रहे निर्माण कार्यो को देखने कभी कभार ही पहुंचते है, यही कारण है निर्माण कार्य भगवान भरोसे और मनमर्जी से करवाए जा रहे है।