ओबीसी आरक्षण बहाल हो- ओबीसी वर्ग ने रेस्ट हाउस में बैठक कर की मांग

Chandrakant Pargir


बैकुंठपुर (कोरिया) 26 दिसंबर। कोरिया जिले के ओबीसी वर्ग के लोगो ने एकजुट होकर बैकुंठपुर स्थित रेस्ट हाउस में बैठक की, उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग के लिए अब आरक्षण की लड़ाई लड़ी जाएगी, वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार ने जो अधिसूचना जारी की है उंसमे ओबीसी का आरक्षण खत्म कर दिया गया है।  कार्यक्रम के संयोजक रवि राजवाडे ने कहा कि ओबीसी का आरक्षण विलोपित किया गया है जिससे हम सब आक्रोशित है, सरकार हमारा आरक्षण बहाल करे।




सभी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के सरगुजा एवम् बस्तर संभाग के सभी जिलों में पाँचवी अनुसूची लागू है, जिसके कारण इन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम की धारा 129 (ड.) के तहत ST वर्ग के लिए सरपंच या अध्यक्ष के समस्त पद ST वर्ग के सदस्यों  के लिए आरक्षित रहेंगे, ST वर्ग के लिए आरक्षण स्थानों की कुल संख्या से आधे से कम नहीं होगा. परंतु इसी धारा के उपधारा (03) में स्पष्ट प्रावधान है कि अधिसूचित क्षेत्रों के पंचायतों में भी OBC वर्ग के लिए आरक्षण रहेगा लेकिन ST/SC एवम् OBC का कुल मिला कर आरक्षण 75% से अधिक नहीं होगा । 




छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत राज (संशोधन) अध्यादेश 2024 में उपरोक्त मूल अधिनियम की धारा 129 (ड.) की उपधारा (03) को लोप कर दिया गया है, जिसके कारण अधिसूचित क्षेत्रों में भी OBC वर्ग को मिलने वाली आरक्षण की पात्रता समाप्त (शून्य) हो गई है। इस प्रकार इन क्षेत्रों में निवासरत हम OBC वर्ग के मौलिक अधिकारों का हनन कर हमारे साथ घोर अन्याय एवम् छल किया गया है ।



बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा है कि हम सभी OBC वर्ग के लोग मांग करते हैं कि OBC वर्गों को नगरीय निकायों एवं पंचायतो मे मिलने वाले आरक्षण को बहाल करे।



इस अवसर पर कृष्ण कुमार राजवाडे, बिहारी राजवाडे, चंद्रप्रकाश राजवाडे, सुखदेव राजवाडे, कुलदीप प्रजापति, रवि राजवाडे, संगीता राजवाडे, अनिल जायसवाल, गणेश राजवाडे, राधेश्याम जायसवाल, राजेश राजवाडे, चांदनी सोनी, आनंद राजवाडे सहित काफी संख्या में ओबीसी समाज के लोग उपस्थित रहे।

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!