अटल परिसर के स्थान को लेकर 14 पार्षदों ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन, 1 भाजपा पार्षद भी आई विरोध में, सभी की मांग- पूर्व के स्थान पर ही बने अटल परिसर

Chandrakant Pargir

 


 

बैकुंठपुर (कोरिया) कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मुख्य मार्ग स्थित पूर्व में डिब्बा क़वार्टर वाली भूमि पर अटल परिसर निर्माण के लिए 25 दिसंबर को भूमिपूजन किया गया। हालांकि भूमिपूजन के पूर्व ही स्थान को लेकर लोगो मे नाराजगी देखी जा रही थी। वही आज 14 पार्षदों ने कलेक्टर को अपने हस्ताक्षर कर पूर्व के स्थान पर ही निर्माण किए जाने की मांग की है



अपने सौंपे ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि नगरपालिका बैकुण्ठपुर द्वारा पत्र क्रं 2695 दिनांक 22. 11.2024 को एक निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के सम्मान में अटल परिसर का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित था । उक्त निर्माण के लिए निविदा निकाली गई थी और निर्माण स्थल वार्ड क्रं० 17 बस स्टैंड के पास निश्चित किया गया था। जो स्थल भारत रत्न श्री बाजपेयी जी की मूर्ति स्थापना और सौदर्याकरण के लिए उचित स्थल है। यहां वर्षों पुराने तालाब का सौंदर्गीकरण भी हो सकेगा लेकिन नगरपालिका द्वारा बिना किन्हीं परिषद की अनुमति के बगैर ही एक दिन पूर्व उक्त प्रस्तावित स्थल वार्ड क्रं० 17 प्रेमाबाग से अटल परिसर निर्माण के लिए वार्ड क्रं० 03 में भूमि पूजन कराया जा रहा है जोकि नियम विरुद्ध है। उक्त भूमि पूर्व में नगरपालिका बैकुण्ठपुर द्वारा लोक निर्माण विभाग से नगरपालिका के शादी घर के लिए भूमि आबंटित की जा चुकी है और उक्त स्थल पर शादी घर बनाने के लिए शासन से राशि भी आबंटित हो चुकी है। ऐसे में वार्ड क्र० 03 के उक्त स्थल पर अटल परिसर निर्माण कराया जाना पूर्ण रूप से गलत होगा। उंक्त ज्ञापन में कांग्रेस के 13 और 1 भाजपा की पार्षद के हस्ताक्षर है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!