5 नवंबर को होने वाले जिलास्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर, मुख्य अतिथि होंगी भरतपुर सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह

Chandrakant Pargir


कोरिया।  छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 5 नवम्बर को होने वाले जिलास्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के शासकीय रामानुज उच्चतर हायर सेकेंडरी स्कूल के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट मोड पर है।


जानकारी के अनुसार कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह होंगी, मिनी स्टेडियम में टेंट लगाने और अन्य व्यवस्था का काम जोरो पर है, इधर जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 5 नवंबर 2024 को शासकीय आदर्श रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल के मिनी स्टेडियम में राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने राज्योत्सव कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आवागमन, स्टॉल, साफ-सफाई, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, मंच एवं बैठक व्यवस्था सहित अन्य सभी तैयारिया सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए है। राज्योत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है, विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाए जाएंगे।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!