बैकुंठपुर (कोरिया) 2 नवम्बर। कोरिया जिले का जिला प्रशासन जनमानस की समस्याओं को त्वरित सज्ञान ले कर कार्यवाही कर रहा है, जिससे मौके पर ही न्याय मिल रहा है। हाल ही में जनदर्शन में ग्राम सरईगहना के निवासियों ने एक शिकायत बताई, कलेक्टर ने फौरन मौके पर जांच टीम भेजी और जारी निर्माण कार्य मे बड़ी अनियमितता पाई गई, जिसके बाद तत्काल उखाड़ कर दुबारा निर्माण किए जाने के निर्देश दिए गए, जिसके बाद ग्रमीणों में खुशी का ठिकाना नही रहा।
जनक8 के अनुसार बैकुं8 जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सरईगहना के ग्रामीणों ने जनदर्शन में शिकायत की कि ग्राम पंचायत सरईगहना में चेकर टाईल्स इन्टरलांकिग रोड निर्माण स्वीकृत हुआ है तथा उक्त स्वीकृत कार्य को गांव का ही एक दबंग व्यक्ति के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है परन्तु उक्त कार्य प्रारंभ करने के पूर्व उसके द्वारा बेस नहीं बनाया गया है और बिना बेस के रोड़ा पत्थर व डस्ट डाल कर चेकर टाईलस लगाया जा रहा है, जिसकी गुणवत्ता का कोई भविष्य नहीं है अभी से ही उक्त चेकर टाईल्स उबाड़ खाबड़ हो रहा है और टूट जा रहा है उक्त घटिया निर्माण कार्य को सही रूप से तथा स्टीमेट के अनुसार करने के लिए हम ग्रामवासियों एवं सरपंच सचिव के द्वारा उस दबंग व्यक्ति और तकनीकी सहायक को कई बार बोले परन्तु दोनो के द्वारा मनमाने तरीक से घटिया निर्माण कराया जा रहा है। इसी प्रकार तकनीकी सहायक के द्वारा ग्रामीणों को इस्टीमेट भी नहीं दिखाया जा रहा है और निर्माण से संबंधित किसी प्रकार का सूचना पटल लगाया गया है।जहां निर्माण हो रहा है वहां हमेशा वाहनों का आना-जाना होता है तथा उक्त सड़क को सी०सी० सड़क बनाया जाना था। उक्त रोड में हमेशा बड़े वाहनों का आने-जाने से रोड बहुत जल्द खराब हो जायेगी।
सभी ने अपनी शिकायत में निर्माण कार्य का त्वरित पर मौका जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की ताकि शासकीय राशि का किसी प्रकार से दुरुप्रयोग न हो सके और ग्रामवासियों को सुविधा मिल सके। जिसके बाद कलेक्टर ने फौरन मौके पर जांच टीम को भेजा, मौके पर पहुंची टीम ने शिकायत सही पाई, और निर्माण कार्य को रोक लगाते हुए दुबारा नए सिरे से निर्माण किये जाने के निर्देश दिए।
गौरतलब है जनपद पंचायत बैकुंठपुर अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यो का हाल बेहाल है, अधिकारी कभी किसी पंचायतों के दौरे पर नही जाते है, तकनीकी सहायकों नेताओ के निर्देश पर जैसे तैसे कार्यों को अंजाम दे रहे है और सरकारी राशि का जमकर दुरुपयोग हो रहा है।