जिला पंचायत कोरिया के निर्वाचन क्षेत्रों के प्रारंभिक प्रकाशन पश्चात आरक्षण की स्थिति, दावा आपत्ति- 8 नवम्बर

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर(कोरिया) 2 नवंबर । कोरिया कलेक्टर (पंचायत शाखा) जिला कोरिया के द्वारा विगत 30 अक्टूबर 2024 को जिला पंचायत कोरिया में सम्मिलित विकासखंडों क्रमशः बैकुंठपुर सोनहत एवं तहसील पोड़ी बचरा के क्षेत्रान्तगत आने वाले ग्राम पंचायतो को/ दस जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित कर नवीन जिला पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्री का गठन कर प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है तथा दिनांक 8-112024 तक दाना आपात आमंत्रित किये गये। वही अब निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की स्थिति स्पष्ट कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार प्रारम्भिक प्रकाशन के अनुसार विकास खण्ड बैकुंठपुर की 87 ग्राम पंचायतों को 6(६) जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों मे, विकास खण्ड सोनहत के 42 ग्राम पंचायतो को 2 (दो) निर्वाचन क्षेत्रों मे एवं तहसील पोड़ी बचरा के 33 ग्राम पंचायतो को २ (दो) निर्वाचन क्षेत्रो में  विभाजित किया गया है। 

वर्ष 2011 की जनगणना के अनु‌सार अब कोरिया जिला पंचायत की ग्रामीण क्षेत्रों की कुल जनसंख्या 2,40,483, होगी, जिसमे अ०जा वर्ग की जनसंख्या 18185 से अ०ज जा वर्ग की जनसंख्या 1,19,785 है। इस जनसंख्या के अनुसार कोरिया जिला पंचायत के दस निर्वाचन क्षेत्रों में अ० जा० वर्ग के लिये 01 (एक) अ०ज०जा वर्ग के लिये के लिये 05(पांच) अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 01 (एक)  तथा अनारक्षित वर्ग के लिये 03 (तीन) स्थान निर्धारित किये जावेगे, जिसमे प्रवर्ग वार 5 (पाँच) स्थान महिलाओ ले लिए लाटरी के द्वारा आरक्षित किये जाएंगे। 

प्रारंभिक प्रकाशन व निर्वाचन क्षेत्रों की जनसंख्या के अनुसार विकासखाए बैकठपुर की 6 (छै) निर्वाचन क्षेत्रो मे से निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 (तीन) अ जा वर्ग के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमाक 02 (दो) एवं 06(६) अ०ज०जा० वर्ग के लिये, एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01, 04 एवं 05 अनारक्षित- वर्ग के लिये निर्धारित  होगे एवं विकासखंड सोनहत के निर्वाचन क्षेत्र कमांक 7 एवं 8 अर्थात दोनो निर्वाचन क्षेत्र अ०ज०जा० वर्ग के लिये तथा तहसील पोडी बचरा की निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 ( नौ) अ० ज जा  वर्ग के लिये एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमाक 10(दस) अनारक्षित मिर्धारित होगा। दानो-आपति के पश्चात प्राप्त दावा-आपति के आधार पर उक्त आरक्षण स्थिति में परिवर्तन भी हो सकेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!