बैकुंठपुर ( कोरिया) 27 नवंबर। जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने कई स्कूलों का दौरा किया, उन्होंने 7 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से होकर कई प्राथमिक और माध्यमिक शाला , हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, उन्होंने स्कूलों में बच्चो को मिलने वाला मिड डे मील को देखा, प्राथमिक स्कूल पंडोपारा में बच्चो के साथ बैठकर मिड डे मील का स्वाद चखा, बच्चो से सवाल जवाब भी किया, उनके दौरे में एक शिक्षक बिना अनुमति अनुपस्थित पाया गया उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है इसी तरह उन्होंने अपने दौरे में समय 6 शिक्षक पर कार्य मे लापरवाही बरते हुए पाया, जिस पर उन्होंने सभी 6 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया और उनसे जंवाब मांगा है।