बैकुंठपुर(कोरिया) 26 नवंबर। लंबे समय से बैकुंठपुर के कांदीवाड़ी के जंगलों में डेरा जमाए हाथियो का दल सोनहत की ओर कूच कर गया है। ग्रामीणों को वन विभाग सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।
आज 26 नवंबर की शाम 6 बजे सोनहत तहसीलदार, परिक्षेत्र सहायक कटगोड़ी और छिंदडांड स्थित वन विभाग के स्टाफ के साथ सयुक्त रूप से सोनहत के केराझरिया , दामूज के ल ग्रामीणों को समझाईश दी गई, ग्रामीणों लो हाथियो से दूरी बनाएं रखने की सलाह दी गई, यहां सड़क पार करते हाथियो को देखा गया।