अवैध निर्माण पर एसईसीएल की चुप्पी, सीएमडी, जीएम को जानकारी देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही

Chandrakant Pargir


 


कोरिया। एसईसीएल के चरचा आरओ में कॉलरी के मकानों के अवैध निर्माण जारी है, शिकायत के बावजूद एसईसीएल प्रबंधन चुप्पी साधे बैठा है, वही दर्जनों ऐसे कॉलरी के मकान है जिस पर लोगो ने कब्जा जमा कर रखा है, परंतु एसईसीएल प्रबंधन को हर माह मिलने वाली मोटी रकम के कारण कार्यवाही रुकी हुई है।



जानकारी के अनुसार SECL बैकुंठपुर क्षेत्र के चरचा आरओ के एक कर्मचारी  ने सीएमडी, जीएम बैकुंठपुर, जीएम सिविल को शिकायत कर बताया कि चरचा आरओ के मकान एम.क्यू. बाजार पारा में SECL कर्मचारी के द्वारा अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसकी जानकारी SCEL के सुरक्षा गार्ड और चरचा आरओ के अधिकारियों को दिए जाने के बावजूद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। खुलेआम अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है और आपके अधिकारी एवं सुरक्षा गार्ड इसे रोकने में असमर्थ हैं। साथ ही ऐसे कई क्वार्टर हैं जो आपके कर्मचारियों ने अपने नाम से किसी और को रहने के लिए दे दिए हैं, शिकायत पत्र में कई क्वार्टर क्रमांक भी दिए गए है।जिस पर वर्षों से कब्जा जमा कर रखा गया है, ऐसे और भी क्वार्टर हैं, जिनकी जांच करने पर और भी खुलासा हो सकता है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के चरचा आरओ में मनमानी का आलम है जिसमे उन्हें जीएम बैकुंठपुर म पूरा साथ मिला हुआ है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!