बैकुंठपुर (कोरिया) 29 अक्टूबर। कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने Run for Unity, एकता दौड़ को हरी दिखाकर रवाना किया, उनके साथ अपर कलेक्टर अरुण मरकाम, जिला पंचायत सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी, भाजपा उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, सीएमएचओ डॉ प्रशांत सिंह, सीएस डॉ आयुष जायसवाल, नगर पालिका सीएमओ संजय दुबे, जिला खेल अधिकारी एमआर भगत, भारत स्वाभिमान मंच के जिला संयोजक अनिल शर्मा, कृष्ण चंद्र गुप्ता, प्रभुनाथ सिंह, घनश्याम साहू, जयनाथ बाजपेयी, रुपेश सिंह, ए एल गुप्ता, अभय शर्मा, अनुराग तिवारी, एसडीएम, तहसीलदार बैकुंठपुर के साथ कई डिप्टी कलेक्टर व जिला स्तरीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
आपको बता दे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर होने वाली ‘Run for Unity’ इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि हम हर साल 31 अक्टूबर को “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर ‘Run for Unity’ का आयोजन करते हैं। दीपावली की वजह से इस बार 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को ‘Run for Unity’ का आयोजन किया जाएगा। इसी तारीख को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में आज "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया गया।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कुमार चौक पर ठीक 8 बजे कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, एकता दौड़ कुमार चौक से शुरू होकर मिनी स्टेडियम पहुंची, जहां कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को एकता दिवस की शपथ भी दिलाई। दौड़ में काफी संख्या में बच्चे, महिलाएं, मितानिनें, अधिकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।