बैकुंठपुर(कोरिया) 29 अक्टूबर। कोरिया जिले की नगर सेना में कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ अफ़साना अंसारी अब सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हो गई है। कल आये परिणाम के बाद उनके माता पिता सहित शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने के बाद उन्होंने इनसाइड स्टोरी से बात करते हुए बताया कि मेरी इस उपलब्धि के पीछे मेरे माता पिता का आशीर्वाद, भाई सलमान अंसारी जो अस्सिटेंट डायरेक्ट रायपुर और CTI सलमान, उन्होंने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया, मेरी कड़ी मेहनत का नतीजा सामने आया है मैं युवाओं को कहना चाहती हूं कि खुद को कभी कमजोर मत समझो, पोसिटिव लोगो के साथ पोसिटिव माहौल में अपने को व्यस्त रहे, प्रयास जारी रखना चाहिए और धैर्यता में साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेना चाहिए। वो बताती है परिणाम निकलने की देरी को लेकर सभी ने धरना प्रदर्शन किया, बड़ा संघर्ष करना पड़ा तब जाकर परिणम आ पाया।
उल्लेखनीय है कि अफ़साना अंसारी CISF में कॉन्स्टेबल, फिर नगर सेना में और अब सब इंस्पेक्टर के पद पर पहुंची है, इनकी शिक्षा मनेन्द्रगढ़ में हुई, पिता खदान में मजदुर रहे, माता गृहणी, भाई अस्सिस्टेंट डायरेक्टर सभी का उनको भरपूर साथ मिला। उन्होंने पटेल ट्यूटोरियल और चंद्रा अकादमी बिलासपुर से कोचिंग प्राप्त की।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुबेदार/सब इंस्पेक्टर कैडर/प्लाटून कमांडर भर्ती 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. 975 पदों के मुकाबले 959 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने चयन सूची अपनी वेबसाइट पर डाली गई, इसके तहत सुबेदार के 57, एसआई के 577, एसआई (विशेष शाखा) के 69, प्लाटून कमांडर के 247, एसआई (फिंगर प्रिंट) के 2, एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 1, एसआई (कंप्यूटर) के 5, एसआई (रेडियो) के 1 पदों पर उम्मीवारों का चयन हुआ है. 975 पदों के विरुद्ध 959 पदों पर इसलिए उम्मीदवारों का चयन हुआ है, क्योंकि अनुसूचित जनजाति वर्ग में सुबेदार (महिला) का एक पद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर रिक्त रखा गया है. जबकि शेष पद पर्याप्त संख्या में योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण रिक्त हैं.