बैकुंठपुर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अखिलेश गुप्ता को गोंगपा जिला कोरिया युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर अखिलेश गुप्ता ने पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी प्रदान करने का विचार बनाया, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक पार्टी मात्र नहीं एक विचारधारा है और वह विचारधारा है मूलनिवासियों के साथ साथ सभी का विकास।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला कोरिया का जिलाध्यक्ष बनाए जाने उपरांत मैं पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाऊंगा। उन्होंने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहेगा कि पार्टी का विस्तार जन जन तक हो सके वहीं युवाओं का झुकाव पार्टी की तरफ हो सके। एकमात्र गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सभी जाति समुदाय के लोगों के साथ अपनी विशालता साबित करने में अब अग्रणी नजर आएगी यह भी मैं विश्वास दिलाता हूं।