हंगामा, आरोप प्रत्यारोप के बाद आज फिर होगी नगर पालिका बैकुंठपुर में परिषद की बैठक। ठेकेदारी पर रार

Chandrakant Pargir


बैकुंठपुर (कोरिया)। बुधवार को नगर पालिका बैकुंठपुर में परिषद की बैठक में जमकर हंगामा हुआ, आरोप प्रत्यारोप के बाद बैठक खत्म हो गई, जिसके बाद आज फिर सुबह 11.30 पर बैठक शुरू होगी। वही परिषद की बैठक में एक महिला पार्षद के प्रतिनिधि के रूप में उनके पति उपस्थिति पर सवाल खड़े हो गए। 


 बुधवार को बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया, नवपदस्थ सीएमओ ने सभी को बैठक में बारी बारी से अपनी बात रखने का मौका दिया। वही कांग्रेस भाजपा के पार्षदों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया।  वही बाद में बैठक को समाप्त कर आज फिर से 11.30 बजे बैठक दुबारा शुरू करने पर सहमति बनी। वही एक महिला पार्षद के पति बैठक में पहुंच गए और पार्षद ने अपने पति का प्रतिनिधि बनकर बैठक में शामिल करवाया, जिस पर सवाल खड़े हो रहे है।


टेंडर में छेड़छाड़ का आरोप


परिषद की बैठक में वर्तमान परिषद पर कांग्रेस के नपा उपाध्यक्ष ने टेंडर में छेड़छाड़ का आरोप लगाया , जिसके बाद अध्यक्ष ने पलटवार कर ट्यूबलर इलेक्ट्रिक पोल में हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया कहा कांग्रेस के राज में मिनी स्टेडियम में लगी दूधिया लाइट हो या स्ट्रीट लाइट लगाने का मामला हो, इसमें भ्रष्टाचार हुआ है, जिसके बाद कांग्रेस बैकफुट पर आ गई।


साफ सफाई को लेकर नाराजगी


निर्दलीय पार्षद संजय जायसवाल ने वार्डो में साफ सफाई को लेकर मुद्दा उठाया, उन्हें कांग्रेस के पार्षद मनीष सिंह का पूरा साथ मिला, श्री सिंह ने कहा कि वार्ड में पसरी गंदगी के कारण वार्ड में जाना मुश्किल हो गया है। पार्षद अन्नपूर्णा सिंह ने भी सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।



एक दो ठेकेदारों पर बहस


नगर पालिका में एक दो ठेकेदारों को लेकर तीखी झड़प देखी गई, कांग्रेस की एक पार्षद ने कहा कि केवल एक ही ठेकेदार नगर पालिका में है जो दिनरात सहायक उप अभियंता को लेकर काम कर रहा है।  सहायक उप अभियंता की कार्यप्रणाली को लेकर कई पार्षदों ने सवाल खड़े किए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!