कोरिया वन मंडल कार्यालय परिसर की हरियाली पर संकट, निर्माण कार्य में पेड़ों की कटाई

Chandrakant Pargir

 


कोरिया। कोरिया वन मंडल के नए कार्यालय भवन के निर्माण को लेकर परिसर की हरियाली लगातार खत्म होती जा रही है। निर्माण कार्य के लिए एक हरा-भरा नीम का पेड़ काट दिया गया है, वहीं एक मोटा और बेशकीमती करंज का पेड़ भी काटा जा चुका है। जानकारी के अनुसार एक और करंज के पेड़ को काटने की तैयारी की जा रही है। जबकि करंज के पेड़ काटे जाने की अनुमति नही ली गई है। इसके अलावा परिसर में लगे चार बड़े पाम ट्री के चारों ओर पानी डालकर उन्हें निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे इन पेड़ों के भी बचने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है।




स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग कार्यालय परिसर में वर्षों से विकसित हरियाली धीरे-धीरे समाप्त की जा रही है। निर्माण कार्य के नाम पर पुराने पेड़ों को हटाया जा रहा है, जबकि इनके संरक्षण और वैकल्पिक व्यवस्था पर कोई ठोस पहल नजर नहीं आ रही है।




इतना ही नहीं, लगभग डेढ़ साल पहले बनाए गए शेड निर्माण को भी हटाया जा रहा है। वहीं करीब 5 लाख रुपये की लागत से बने वाहन चालकों के विश्राम कक्ष को तोड़कर पूरी तरह मटियामेट कर दिया गया है, जबकि यह भवन अभी डिस्मेंटल योग्य भी नहीं था। इससे सरकारी संसाधनों की बर्बादी का आरोप भी लग रहा है।




पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों ने सवाल उठाया है कि वन विभाग के ही कार्यालय परिसर में इस तरह हरियाली को खत्म किया जाना कितनी विडंबना है। लोगों ने मांग की है कि निर्माण कार्य के दौरान पेड़ों के संरक्षण, पुन:रोपण और पर्यावरण संतुलन को प्राथमिकता दी जाए, ताकि कार्यालय परिसर की प्राकृतिक पहचान बनी रह सके।




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!