कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित, कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को 10 जनवरी तक अवकाश

Chandrakant Pargir

 

कोरिया। जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं बुधवार को भी तापमान 6 डिग्री के आसपास बने रहने के आसार हैं। सुबह और रात के समय बढ़ती ठिठुरन के कारण आमजन घरों में दुबकने को मजबूर हैं और बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर भी आवाजाही कम देखी जा रही है।

मौसम के रुख को देखते हुए 9 जनवरी तक न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है, जबकि 10 जनवरी को तापमान में हल्की बढ़ोतरी के साथ यह 10 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान में मामूली वृद्धि के बावजूद ठंड से फिलहाल बड़ी राहत मिलने की संभावना कम है और 15 जनवरी तक इसी तरह की ठंड बनी रह सकती है।

इधर, कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है। आदेश कलेक्टर महोदय की अनुमति से जारी किया गया है। हालांकि इस अवधि में विद्यालयों के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी निर्धारित समयानुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

कड़ाके की ठंड का सबसे अधिक असर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों पर देखा जा रहा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक सावधानी बरतें, गर्म कपड़े पहनें और ठंड से बचाव के सभी उपाय अपनाएं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!