रायपुर। छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन, रायपुर द्वारा 4 जनवरी 2026 को आयोजित मिस्टर छत्तीसगढ़ (बॉडी बिल्डर) प्रतियोगिता 2026 में सूरजपुर जिले के ग्राम मांजा निवासी नितिन बिसेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता में नितिन बिसेन ने 75+ किलोग्राम भार वर्ग में द्वितीय स्थान तथा मास्टर/ट्रेनर ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
नितिन बिसेन ग्राम मांजा, ब्लॉक रामानुजनगर, जिला सूरजपुर के मूल निवासी हैं। वे सेवानिवृत्त शिक्षक स्वर्गीय जयकरण राम बिसेन के पौत्र तथा एसईसीएल बैकुंठपुर में सीनियर कंप्यूटर ऑपरेटर पद से सेवानिवृत्त हिरेश चंद्र बिसेन एवं रंभा बिसेन के सुपुत्र हैं। उनकी स्कूली शिक्षा बैकुंठपुर में हुई है।
वर्तमान में नितिन बिसेन रायपुर के एक प्रतिष्ठित जिम में फिजिकल ट्रेनर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लगातार मेहनत, अनुशासन और समर्पण के बल पर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
उनकी इस सफलता से सरगुजा, सूरजपुर एवं कोरिया जिले में हर्ष का माहौल है। क्षेत्रवासियों, खेल प्रेमियों और शुभचिंतकों ने नितिन बिसेन को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की





