बैकुंठपुर। कोरिया जिले में पहली बार सौंदर्य, आत्मविश्वास और प्रतिभा को मंच देने वाला भव्य आयोजन ‘कोरिया क्वीन कॉन्टेस्ट’ आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 8 जनवरी को सुबह 11 बजे से आयोजित होगा, जिसे लेकर जिले में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए बेस्ट ड्रेस, बेस्ट मेकअप और बेस्ट हेयरस्टाइल जैसी आकर्षक श्रेणियां रखी गई हैं, जिनके माध्यम से महिलाओं की रचनात्मकता और आत्मविश्वास का मूल्यांकन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान म्यूजिक, डांस और लकी ड्रॉ जैसी मनोरंजक गतिविधियां भी होंगी, जिससे आयोजन और भी यादगार बनेगा।
आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता के विजेताओं को कुल 10 हजार रुपये तक के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।
इस कार्यक्रम की मुख्य आयोजक सीनियर डायमंड डायरेक्टर कवलप्रीत कौर बग्गा हैं, जबकि डायरेक्टर श्वेता सिंह सह-आयोजक के रूप में आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले की महिलाओं को एक सकारात्मक और प्रेरणादायक मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित हों। सम्पर्क करने के लिए मोबाइल नंबर 7640074598 पर डायल कर सकते है।
कोरिया जिले में पहली बार हो रहे इस तरह के आयोजन को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है और आयोजकों को उम्मीद है कि यह कार्यक्रम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मजबूत नींव प्रदान करेगा।

