कोरिया। जिले में धान खरीदी की जांच के दौरान एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया है। जांच टीम की आर्टिगा कार से तेज रफ्तार में आ रही स्कूटी टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी को तेजी से आते देख कार चालक ने सतर्कता दिखाते हुए वाहन रोक दिया, लेकिन स्कूटी सीधे कार के सामने जा घुसी और वहीं फंस गई। यह दुर्घटना सोनहत के बसेर जाने वाले मार्ग पर हुई।
हादसे में स्कूटी चालक कार के कांच से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि स्कूटी के पीछे बैठी युवती उछलकर दूर जा गिरी। मौके पर मौजूद सहकारिता विभाग के सहायक संचालक आयुष प्रताप ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए घायल युवक को तुरंत अपनी कार से जिला अस्पताल बैकुंठपुर भिजवाया। इस दौरान जिला खाद्य अधिकारी नटवरलाल सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
इस हादसे में आर्टिगा कार को कांच, बोनट और रेडियेटर सहित भारी नुकसान पहुंचा है। जानकारों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि आर्टिगा कार भी तेज रफ्तार में होती तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता था, जिसमें कई लोगों की जान जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल जिला अस्पताल बैकुंठपुर में गंभीर रूप से घायल स्कूटी चालक का इलाज जारी है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।



