श्री हनुमान सेवा समिति रनई के तत्वावधान में गिरजापुर मंडल अंतर्गत ग्राम रनई में विशाल हिंदू सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अत्यंत अनुशासित, गरिमामय एवं ऐतिहासिक रूप से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में लगभग 1500 लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तुलसीदास जी, प्रांत सेवा प्रमुख का सान्निध्य प्राप्त हुआ। उनके उद्बोधन में धर्म, संस्कार, सेवा एवं राष्ट्रभाव पर विशेष जोर दिया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह प्रेरित हुआ। महाराज जी के मार्गदर्शन से आयोजन की गरिमा और बढ़ी।
सम्मेलन में गणमान्य एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ समाजसेवी, स्वयंसेवक, कार्यकर्ता, माताएं-बहनें, युवा शक्ति, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं सेवा तंत्र से जुड़े लोगों की सहभागिता रही। आयोजन के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा, धर्म, संगठन एवं जनकल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत, वंदन, सम्मान एवं उद्बोधन के साथ हिंदू समाज की एकता, संगठन और सांस्कृतिक चेतना का संदेश दिया गया। समस्त व्यवस्थाएं अनुशासन और सेवा भाव के साथ संपन्न की गईं। हनुमान सेवा समिति एवं गिरजापुर मंडल के स्वयंसेवकों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।





