बैकुंठपुर। कांकेर जिले के आमाबेडा क्षेत्र में जनजातीय समाज पर हुए कथित हमलों, जबरन शव दफनाए जाने तथा प्रदेश में बढ़ते सामाजिक विभाजन के विरोध में बुधवार 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया।
इस आह्वान के तहत बैकुंठपुर नगर में सर्व समाज के नेतृत्व में स्वस्फूर्त नगर बंद देखने को मिला। सुबह से ही नगर के अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें और बाजार बंद रहे, वहीं सड़कों पर आमजन का व्यापक समर्थन नजर आया।
सर्व हिन्दू समाज कोरिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नगर बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है। बंद को लेकर किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। बंद के समर्थन में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों ने स्वेच्छा से सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के तहत आज दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक नगर पालिका कॉम्प्लेक्स बैकुंठपुर में धरना-सभा का आयोजन किया जाएगा। धरना-सभा के पश्चात कोरिया कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें आमाबेडा की घटना की निष्पक्ष जांच, दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई तथा प्रदेश में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की मांग की जाएगी।
आयोजकों ने सभी नागरिकों से शांति, संयम और अनुशासन बनाए रखते हुए बंद को सफल बनाने की अपील की है। प्रशासन और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।





