सूरजपुर में जमीन विवाद ने ली जान, भाई-भाई की लड़ाई में एक की मौत, तीन गंभीर घायल विधायक भूलन सिंह मरावी जिला अस्पताल पहुंचे, घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश

Chandrakant Pargir

 


सूरजपुर। जिले के ग्राम पंचायत पटना में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो सगे भाइयों के बीच लंबे समय से चले आ रहे जमीन संबंधी विवाद के चलते मंगलवार को हुई मारपीट में आनंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन बिक्री को लेकर एक पक्ष द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद विवाद बढ़ा और देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में श्रीमती बसंती गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सूरजपुर में जारी है। वहीं, चित्रांग सिंह और भोले सिंह की हालत नाजुक होने पर उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी जिला चिकित्सालय सूरजपुर पहुंचे। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, जिला महामंत्री शशिकांत गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजलाल राजवाड़े, धर्मवीर सोनी, नीरज कुमार गुप्ता, पवन साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और चिकित्सकों को घायलों को त्वरित एवं बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!