पीडब्ल्यूडी को कारण बताओ नोटिस, 5 माह बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं

Chandrakant Pargir

 


मनेन्द्रगढ़। जिला खनिज संस्थान न्यास (DMF) द्वारा लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास ने स्पष्ट किया है कि स्वीकृत निर्माण कार्य निर्धारित समय में शुरू नहीं किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, जिला खनिज संस्थान न्यास एमसीबी द्वारा 20 जून 2025 को कार्यालय कलेक्टर परिसर में साइकिल एवं कार स्टैंड निर्माण कार्य के लिए 9.45 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी। उक्त कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग को कार्य एजेंसी नियुक्त किया गया था, वहीं प्रथम किस्त के रूप में 3 लाख 78 हजार रुपये की राशि एफटीओ के माध्यम से हस्तांतरित भी की जा चुकी है।

इसके बावजूद स्वीकृति के करीब 5 माह बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को दो दिवस के भीतर कार्य प्रारंभ करने तथा स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित समय-सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्य निरस्त करने की चेतावनी दी गई है।

इस मामले की जानकारी संचालनालय भौमिक एवं खनिकर्म, नवा रायपुर को भी सूचनार्थ भेजी गई है। प्रशासनिक स्तर पर जारी इस नोटिस से विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!