कुंवारपुर वन परिक्षेत्र में जेसीबी से अवैध रेत उत्खनन, वन भूमि को नुकसान

Chandrakant Pargir

 


मनेन्द्रगढ़। मनेन्द्रगढ़ वन मंडल अंतर्गत कुंवारपुर वन परिक्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम मसौरा स्थित कंपार्टमेंट नंबर 1233 में बीती रात लगभग 8 से 9 बजे के बीच जेसीबी मशीन लगाकर रेत निकाली गई।



बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में भारी मशीनरी का उपयोग कर वन क्षेत्र से रेत का उत्खनन किया गया, जिससे वन भूमि को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने इस गतिविधि को नियमों के विरुद्ध बताते हुए नाराजगी जताई है।



वन नियमों के अनुसार संरक्षित वन क्षेत्र में बिना अनुमति इस प्रकार का उत्खनन गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। बावजूद इसके, उत्खनन के दौरान वन अमले की मौजूदगी या कार्रवाई सामने नहीं आई, जिससे विभागीय निगरानी पर भी सवाल उठ रहे हैं।

मामले के उजागर होने के बाद वन विभाग से जांच एवं कार्रवाई की मांग की जा रही है। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस मामले में क्या कदम उठाए जाते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!