बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार और क्रियाकर्म के दौरान पानी की गंभीर समस्या वर्षों से बनी हुई है। स्थिति यह है कि आवश्यक पानी के लिए परिजनों को पास स्थित डेम तक जाना पड़ता है, जो शोक की घड़ी में उनके लिए अतिरिक्त पीड़ा का कारण बनता है।
पूर्व में मुक्तिधाम में पानी की सुविधा के लिए टंकी का निर्माण कराया गया था और नल भी लगाए गए थे, लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा नलों को तोड़ दिया गया और पाइप उखाड़कर ले जाए गए। इसके बाद से स्थायी जल व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। वर्तमान में जब भी अंतिम संस्कार होता है, तब अस्थायी तौर पर पानी का टैंकर मंगवाकर व्यवस्था की जाती है, जो न तो स्थायी समाधान है और न ही हर समय उपलब्ध हो पाता है।
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि मुक्तिधाम जैसे संवेदनशील स्थल पर कम से कम एक हैंडपंप की व्यवस्था अनिवार्य है, जिसे तोड़ना भी कठिन हो और जिससे हमेशा पानी उपलब्ध रहे। लोगों ने प्रशासन से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जल्द से जल्द हैंडपंप स्थापित कर मुक्तिधाम में पानी की स्थायी समस्या का समाधान करने की मांग की है।




